Updated on: November 02, 2022 7:50 IST

Shahrukh Khan Birthday | मन्नत के बाहर किंग खान की झलक पाने को बेताब दिखे लोग, शाहरुख ने कहा थैंक्स

Shahrukh Khan Birthday | आज बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का 57वां जन्मदिन है। शाहरुख खान के फैंस कर रात से ही मुंबई में उनके बंगले के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। सैकड़ों फैंस मन्नत के बाहर खड़े हो गए। शाहरुख ने भी किसी को निराश नहीं किया और अपने बेटे के साथ बाहर आकर फैंस का अभिवादन किया।#ShahrukhKhan #Bollywood #ShahrukhKhanBirthday #Mannat #Mumbai

Latest Videos