Updated on: January 22, 2023 23:32 IST

Kurukshetra: Why insult of Ramcharit Manas again?

एक तरफ आस्था के विश्वास और अंधविश्वास पर देश में बहस चल रही है तो दूसरी सनातन ग्रंथ को लेकर एक के बाद एक सियासी बोल सामने आ रहे हैं. राम चरित मानस को लेकर अखिलेश यादव की पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी विवादित बयान दिया है.