Friday, December 01, 2023
Updated on: September 28, 2022 12:31 IST

PFI Restricted For 5 Years: हरियाणा के ग्रह मंत्री अनिल विज ने PM Modi के PFI बैन का किया समर्थन

गृह मंत्रालय ने PFI पर ताबड़तोड़ छापों के बाद आज बड़ा फैसला लेते हुये आज PFI और इससे जुड़े 8 संगठनों पर 5 साल के प्रतिबन्ध लगा दिया है. इस फैसले के बाद अलग अलग दलों से अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रहीं हैं. हरियाणा के ग्रह मंत्री अनिल विज ने PM Modi के PFI बैन का किया समर्थन #pfiban #pfiraid #niaraid #homeministry #indiatv