News
Agra में बेलगाम खनन माफिया की करतूत कैमरे में कैद, 52 सेकंड में टोल प्लाजा से 13 ट्रैक्टर निकाले
UP News: UP के Agra में बेखौफ खनन माफिया बालू से लदे ट्रैक्टर को टोल प्लेज़ा पर लगे बैरिकेड्स तोड़कर निकाल ले गए. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक के बाद एक 13 ट्रैक्टर बैरिकेडिंग्स तोड़कर निकल रहे हैं.#up #upnews #agra #agranews #uttarpradesh #indiatv
Advertisement