Friday, December 08, 2023
Updated on: September 26, 2022 11:25 IST

Ankita Murder Case में पुलिस का एक्शन तेज, आज आरोपियों को रिमांड में लेने की कोशिश करेगी पुलिस

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलिस आज गिरफ्तार तीनों आरोपियों को रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी.आज अंकिता भंडारी की डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ सकती है.पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद क्राइम सीन पर भी जा सकती है.आरोपियों से क्राइम की पूरी जानकारी ली जाएगी.#uttrakhandnews #ankitabhandari #uttrakhandpolice #latestnews #breakingnews #indiatvlive