Amit Shah Will Address A Rally In Rajouri, Will Do Special Puja On The Occasion Of Durga Navmi
Oct 04, 2022, 11:22 AM ISTUnion Home Minister Amit Shah आज जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय व्यस्त कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री का उनके आगे व्यस्त कार्यक्रम है। केंद्रीय गृहमंत्री कल (सोमवार) शाम करीब 5 बजे जम्मू पहुंचेंगे। वह शाम को गुर्जरों/बकरवालों और युवा राजपूत सभा के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। फिर 4 और 5 अक्टूबर को उनके कार्यक्रम में रियासी जिले के माता वैष्णो देवी तीर्थ में पूजा-अर्चना करना शामिल है। अमित शाह कई विकास कार्यो की नींव रखेंगे और राजौरी, श्रीनगर और बारामूला जिलों का भी दौरा करेंगे, जहां वह विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मिलेंगे।#amitshah #homeminister #jammukashmir #indiatv