Delhi Air Pollution: Delhi Air Pollution Increases With AQI Reached 431 Today
Nov 05, 2022, 08:19 AM ISTराजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की हवा ज़हरीली हो चुकी है | AQI लेवल हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है, ऐसे में सांस लेना भी लोगों के लिए मुसीबत हो गया है | आज से दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है, नोएडा में पहले ही 8वीं तक की क्लास में ऑनलाइन क्लासेज के लिए आदेश जारी किए जा चुके हैं | डॉक्टर्स का भी कहना है कि Air Pollution की यह स्थिति लोगों की सेहत के लिए काफी खराब है| इससे कई तरह की गंभीर समस्या पैदा हो सकती है |#delhipollution #delhiairpollution #airpollutionindelhi #airqualityindex #indiatv